Menu
blogid : 16182 postid : 1373747

मेरा पुस्तक – योग के योग

AKELA
AKELA
  • 36 Posts
  • 40 Comments

” How to say NO to disease – Yoga and diet ”
उपर्युक्त शीर्षक से पुस्तक लिखी है जो नोशन प्रेस द्वारा प्रकाशित की गयी है मेरा एक मिशन है यह पुस्तक शायद पूरा कर सकेगी , मैं अधिक से अधिक व्यक्तियों तक यह पहुँचाना चाहता हूँ कि यदि बिमारियों से वाकई बचना है तो योग अपनाएं ताकि अस्पतालों , नर्सिंग होम और पैथोलॉजी सेंटर में भीड़ काम हो सके और हर व्यक्ति अपने कर्तव्य समाज के प्रति जो निर्वाह करना जरुरी है कर सके , मेरा अनुभव है और दृढ विशवास है कि अगर आप योग अपनाएंगे तो जीवन भर रोग आपके पास नहीं फटकेंगे और आपके जीवन में उत्साह और ऊर्जा की कभी कमी नहीं पड़ेगी कठिन समय आएगा तो हँसते खेलते ही निकल जायेगा जीवन बोझिल नहीं लगेगा और जब कोई बुजुर्ग आपको ” जिओ हज़ारों साल ” का आशीर्वाद देगा आपको चिंता नहीं होगी , योग के साथ साथ सही मात्रा में भोजन वो भी सात्विक प्रवृत्ति का हो तो आपके जीवन में उल्लास भर देगा आप अपनी हॉबी पूरी कर सकेंगे यही मेरा मिशन है आप इसमें मेरा सहयोग दें आपका हमेशा ऋणी रहूँगा

यह पुस्तक अंग्रेजी भाषा में लिखी है और हर भारतीय द्वारा सुगम्य हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है आप इसे अमेजॉन , फ्लिपकार्ट या इन्फिबीम के बुक सेक्शन में जाकर शीर्षक ( How to say NO to disease – Yoga and diet) सर्च करें तो यह किताब नज़र आ जाएगी इसके अतिरिक्त कोई समस्या भी लगे तो मुझे फ़ोन ८१२८६९३३७८ पर संपर्क कर सकते है एक बार पुस्तक अवश्य पढ़ें से , फिर आप खुद ही योग के योग के प्रशंसक बन जायेंगे श्री रविशंकर ने इस पुस्तक को आशीर्वाद प्रदान किया।guru ji how to

Tags:      

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh